पति को बुलाया घर और गोली मारकर प्रेमी संग फरार हो गई महिला, दोनों गिरफ्तार

नई दिल्ली। रघुबीर नगर इलाके में एक युवक ने अपनी पत्नी को दोस्त के साथ संदिग्ध हालत में देखा लिया। जिससे गुस्साएं पीड़ति युवक ने पत्नी और दोस्त को दोबारा न मिलने की धमकी दी। जिससे गुस्साई महिला ने अपने प्रेमी के साथ अपने पति की हत्या की साजिश रच डाली। आरोपी महिला सुमिता और उसके प्रेमी मनोज ने 1 अगस्त की रात को रघुबीर नगर में बाबू पर गोली चला दी और फरार हो गए। मामले की सूचना मिलने के बाद पहुंची राजौरी गार्डन थाना पुलिस ने घायल युवक बाबू को अस्पताल में भर्ती किया, जहां उसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने बाबू के बयान पर हत्या का प्रयास की धाराओं में केस दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126