पति ने पत्नी की हत्या कर सेप्टिक टैंक में छिपाई लाश, मासूम बच्ची ने बताई सच्चाई

सीतापुर
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में पति पर इस कदर हैवानियत सवार हुई कि उसने अपनी ही पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। पति ने पत्नी की हत्या करने के बाद सबूत छुपाने के मकसद से शव को घर के ही सेफ्टी टैंक में छुपा दिया और अपनी 4 साल की बेटी साक्षी को लेकर वापस अपने पैतृक घर आ गया। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस दी और पुलिस ने सेफ्टी टैंक से शव को बाहर निकलवाकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर पति समेत 6 लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना सीतापुर के लहरपुर थाना इलाके की है। यहां के मोहल्ला लवकुशनगर में पिछले 2 माह से किराए पर पति के साथ रह रही वेद प्रकाश की पत्नी रोशनी का शव सेफ्टी टैंक से बरामद किया गया।

जानकारी के मुताबिक,हरगांव के निवासी वेद प्रकाश की शादी 5 साल पूर्व तालगांव के रहने वाली रोशनी से हुई थी। परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही पति और उसके ससुराल वाले दहेज की अतिरिक्त मांग करके विवाहिता को प्रताड़ित करते थे और इसी के चलते ही ससुरालीजनों ने दो माह पूर्व ही दोनों को घर से बाहर एक किराये के मकान में रहने के लिए भेज दिया था।

मासूम बेटी ने बताई सच्चाई
4 वर्षीय बेटी साक्षी ने जब परिजनों से अपने पिता की करतूत का काला चिट्ठा खोला तो सभी के होश फाख्ता हो गए और पति ने भी अपना गुनाह कबूल कर लिया। परिजनों के मुताबिक पति ने देर रात पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को सेफ्टी टैंक में छुपाकर अपनी बेटी के साथ घर आ गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस और परिजनों ने शव को बेटी की निशानदेही पर सेफ्टी टैंक से बाहर निकलवाया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126