
कन्नौज: जिले के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के मुरादगंज गांव में गुरुवार को एक पति ने पत्नी को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद महिला के ससुराल पक्ष के सभी लोग मौके से फरार हो गया. मृतक महिला के मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या करने का आरोप लगाया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही फॉरेसिंक टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर सबूत एकत्र किए. पुलिस मृतक महिला के पति और ससुराल पक्ष वालों की तलाश कर रही है.
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, पति व अन्य लोगों की तलाश की जा रही है.
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126