बलरामपुर-रामानुजगंज: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर मेंप्रेमिका, पत्नी और बेटी की बेरहमी से हत्या करने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने मध्यप्रदेश के खरगोन जिले से गिरफ्तार किया है। बलरामपुर पुलिस अधीक्षक ने प्रेसवार्ता को जानकारी इस पूरी वारदात की जानकारी दी।
दरअसल, बलरामपुर जिले के रघुनाथनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत 21 जुलाई 2021 को आरोपी ने अपनी प्रेमिका को वाड्रफनगर में घर के किराए के रूम में तथा पत्नी गायत्री वर्मा एवं दो वर्षीय मासूम बच्ची की बेरहमी से गला रेत कर हत्या कर शव को घर में बंद कर फरार हो गया। घटना की जानकारी लगते ही रघुनाथ नगर पुलिस ने धारा 302,201 भादवि एवम चौकी वाड्रफनगर थाना बसंतपुर में 302,201 कायम कर विवेचना में लिया, जहां पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने टीम गठित करते हुए आरोपी छत्रपति वर्मा को गिरफ्तार करने के लिए टीम को दूसरे राज्य उत्तर प्रदेश,मध्य प्रदेश महाराष्ट्र, दिल्ली उत्तराखंड रवाना कर दिया।
लगभग 106 दिनों की मेहनत के बाद पुलिस को सफलता हासिल हुई। पुलिस ने आरोपी छत्रपति वर्मा को मंडला, मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया, जहां आरोपी ने जुर्म स्वीकार किया, जिसके उसको न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। खुद आरोपी छत्रपति वर्मा ने पुलिस अधीक्षक से बात करते हुए बताया कि हत्या का पाप धोने के लिए उसने भारत देश के प्रमुख तीर्थ स्थलों का भ्रमण किया। गंगा स्नान किया और इसी बीच उसकी मुलाकात एक महिला से हुई जो मंडला की रहने वाली थी और वह तीर्थ करने वहां गई हुई थी।
उससे वह अपने सभी राज छुपा कर उसकी सेवा करने लगा और उसे भी तीर्थ कराने लगा और वापस उसी महिला के साथ उसके घर लौट गया। और वही पनाह लेकर खुद उसके साथ रहने लगा। आरोपी ने यह बताया कि जिनके यहां वह रहने लगा उनके बच्चे की मृत्यु हो गई थी और आरोपी को ही उक्त पूरा परिवार पुत्र मान चुके थे।
आरोपी ने वहां अपनी सगाई भी कर ली थी और जमीन के लिए एग्रीमेंट भी कर लिया था। आरोपी ने जानकारी देते हुए बताया कि जब वह घटना को अंजाम देकर यहां से भगा तो अपने साथ 3.5 लाख रुपये भी रखा हुआ था और खरगोन में जाकर कपड़े की दुकान कर जीवन यापन भी करने लगा था।
पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने बताया कि आरोपी पूर्व में कम्प्यूटर का जानकर रहा है। उसे पूरे साइबर क्राइम की जानकारी थी और काफी दिनों तक पुलिस को गुमराह करते हुए परेशान करके रखा हुआ था। अंततः वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया और उसे न्यायिक रिमांड में भेजा गया है। पुलिस की इस बड़ी कार्यवाही पर पुलिस अधीक्षक ने पूरी टीम को ₹5000 का इनाम दिया है। इस पूरी कार्यवाही में रघुनाथनगर थाना प्रभारी कृष्णा पाटले उपनिरीक्षक विनोद पासवान राजकिशोर पैकरा,प्रदीप शाना, मंगल सिंह,अमित निकुंज,संजय जायसवाल,अंकित जयसवाल,शिव पटेल,आकाश तिवारी,पुलिस कर्मियों का प्रमुख योगदान रहा।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.