पुलिस ने हत्या में शामिल सभी छह आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। प्रेम प्रसंग व नर्सिंग होम दोनों मामलों पर जांच चल रही है। मृतक की पिछले तीन महीने से लगातार नर्स से बातचीत हो रही थी जिसका तकनीकी जांच में सत्यापन हुआ है। वहीं नर्सिंग होम मामले में परिजनों ने अब तक उसके द्वारा एक आरटीआई लगाने की जानकारी दी है, जो पुराना है। इस मामले में और जानकारी जुटायी जा रही है। जल्द घटना का विस्तृत खुलासा किया जाएगा।
– डॉ. सत्यप्रकाश, एसपी, मधुबनी।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126