परमार्थ द्वारा की गई कोविड-19 वार्ड की स्थापना

प्रसिद्ध समाज सेवी स्व0 डा0 लल्ला सिंह की पुण्य तिथि पर दी गई श्रृद्धांजलि
उरई(जालौन): प्रसिद्ध समाज सेवी, चिकित्सक स्व0 डा0 लल्ला सिंह की ग्यारहवी पुण्यतिथि पर ग्राम मिर्जापुर में श्रृद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शांति पाठ, हवन एवं श्रृद्धांजलि दी गई। जिसमें जिले के प्रबुद्धजनों तथा ग्रामवासी सम्मिलित हुए। इस दौरान प्रसिद्ध समाज सेवी रामकृष्ण शुक्ला, उपजा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक अग्निहोत्री, हिन्दुस्तान समाचार एजेंसी के जिला प्रभारी एवं वरिष्ठ पत्रकार अनिल शर्मा, एडीओ पंचायत बलवीर सिंह सेंगर, सिरसा दो गढ़ी के प्रधान नरेन्द्र सिंह राजावत आदि ने डा0 साहब द्वारा समाज के लिए दिये योगदान को याद कर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर श्रृद्धांजलि सभा में द्वारिका सिंह सेंगर, राजेन्द्र सिंह, गजेन्द्र सिंह, बृजेश कुमार, बृज किशोर दोहलिया, शिवकुमार शर्मा, योगेश सिंह सेंगर सहित आधा सैकड़ा से अधिक ग्राम वासी तथा उनके पुत्र एवं परमार्थ समाज सेवी संस्थान के निदेशक अनिल सिंह, विमल सिंह, विनय सिंह, संजय सिंह एवं मानवेन्द्र सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों का आभार परमार्थ समाज सेवी संस्थान के सचिव एवं जल जन जोड़ो अभ्यिान के राष्ट्रीय संयोजक संजय सिंह द्वारा किया गया।


स्व0 डा0 लल्ला सिंह की पुण्य तिथि के अवसर पर परमार्थ समाज सेवी संस्थान द्वारा उरई शहर के जायसवाल क्लासिक में शासन द्वारा प्रारम्भ किये जा रहे स्-1 हास्पिटल में एक कोविड वार्ड की स्थापना की गई। इस वार्ड का उदघाटन 13 सितम्बर को किया गया। जिसमें 10 वेड स्थापित किये गये। इस अवसर पर रामकृष्ण शुक्ला, परमार्थ के कोषाध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता, परमार्थ संस्था के निदेशक अनिल सिंह एवं प्रभारी कोविड-19 डा0 संजीव प्रभाकर, डा0 संजीव गुप्ता, डा0 संजीव वर्मा एवं डा0 कौशल किशोर सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126