पराली जलाने पर तीन किसानों पर मुकदमा दर्ज

झांसी: जिले में पराली जलाने की घटनाओं को रोक पाने में प्रशासन पूरी तरह नाकाम साबित हो रहा है. हर रोज दर्ज हो रहे मुकदमों के बावजूद लगातार पराली जलाने की घटनाएं हो रही हैं. प्रशासनिक अफसर किसानों को पराली प्रबंधन में किसी भी तरह की मदद और काउंसलिंग देने में नाकाम साबित हो रहे हैं. वहीं मोठ और चिरगांव थानों में पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ लेखपाल की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है.
तीन किसानों के खिलाफ केस दर्ज
जनपद के मोठ थाने में लेखपाल भानु प्रकाश की तहरीर पर बघौनिया गांव के रहने वाले छदामीलाल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. लेखपाल संजय की तहरीर पर चिरगांव थाने में जरयाई गांव के रमाकांत के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. लेखपाल जयहिंद यादव की तहरीर पर ग्राम मोडकला के रहने वाले वेद सिंह के खिलाफ चिरगांव थाने में केस दर्ज किया गया है. इन सभी किसानों के खिलाफ धारा 188, 278, 290 और 291 के तहत केस दर्ज किया गया है.
जनपद के मोठ थाने में लेखपाल भानु प्रकाश की तहरीर पर बघौनिया गांव के रहने वाले छदामीलाल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. लेखपाल संजय की तहरीर पर चिरगांव थाने में जरयाई गांव के रमाकांत के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. लेखपाल जयहिंद यादव की तहरीर पर ग्राम मोडकला के रहने वाले वेद सिंह के खिलाफ चिरगांव थाने में केस दर्ज किया गया है. इन सभी किसानों के खिलाफ धारा 188, 278, 290 और 291 के तहत केस दर्ज किया गया है.