पहली के कहने पर दूसरी पत्नी को दिया तलाक

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कोहेफिजा इलाके में फोन पर तीन तलाक देने का मामला सामने आया है। आरोपी बेंगलुरु में रहकर ट्रैवल्स एजेंसी चलाता है। पहली पत्नी के रहते हुए उसने दूसरी शादी कर ली है। कोहेफिजा इलाके में रहने वाली 34 साल की एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 6 साल पहले उसकी यूसुफ खान (40 साल) से शादी हुई थी।

उसका पहले पति से तलाक हो गया था। इसके बाद उसने मजबूरी में यूसुफ से शादी की। उसे यूसुफ के पहले से शादीशुदा होने के बारे में पता था। लेकिन, उसकी पहली पत्नी को इसकी खबर नहीं थी। महिला के मुताबिक लॉकडाउन लगने से पहले उसकी पहली पत्नी को दूसरी शादी का पता चल गया। इसके बाद से वह पहली पत्नी के कहने पर उसे प्रताड़ित करने लगा। इसके बाद उसे बेंगलुरु से ही फोन कर तीन तलाक दे दिया।

महिला ने बताया कि उसके चार बच्चे हैं। एक दिव्यांग है। पति ने अब खर्चा देने भी बंद कर दिया है। सीएसपी नागेंद्र पटेरिया ने बताया कि आरोपी यूसुफ और उसकी पहली पत्नी पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। फोन पर तीन तलाक दिए जाने की भी जांच की जा रही है। अगर शिकायत सही मिलती है तो आरोपी के खिलाफ इसकी भी धाराएं लगाई जाएगी।

सीएसपी ने बताया कि आरोपी को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था। वह भोपाल आया था, लेकिन पुलिस से बिना मिले ही चला गया। इसके बाद भी उसे बुलाया गया, लेकिन वह नहीं आया। अब उसे गिरफ्तार करने के लिए टीम भेजी है।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126