पहले किया दुष्कर्म, फिर की शादी; अब ‘दूसरी’ के लिए तीन तलाक

यंग भारत ब्यूरो
नई दिल्ली। वसंत कुंज नार्थ थाना क्षेत्र में तीन तलाक का मामला सामने आया है। युवक ने पहले युवती के साथ दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बनाकर कई माह तक संबंध बनाता रहा। मुकदमा दर्ज होने पर युवती से समझौते के नाम पर कोर्ट में निकाह कर लिया। लेकिन, उसके बाद युवती से झगड़ा और मारपीट करता रहा। अगस्त में खर्चा न देने पर युवती ने शिकायत की तो आरोपित ने केरोसिन डालकर उसे जलाने का प्रयास किया।
इस मामले में भी वेलकम थाने में मुकदमा दर्ज है। हत्या के प्रयास के मुकदमा दर्ज होने के बाद युवक ने युवती से सारे संबंध तोड़ लिए। दो माह बाद युवती मिलने पहुंची तो दूसरी युवती के साथ मौजूद युवक ने उसे तीन तलाक देकर भाग गया।
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।जानकारी के अनुसार, सीलमपुर निवासी युवती का निकाह उत्तर प्रदेश के सम्भल निवासी एवं एयर इंडिया में केबिन क्रू वसीम अंसारी के साथ दुष्कर्म के एक मामले में समझौते के रूप में 18 सितंबर, 2020 को दिल्ली की एक कोर्ट में हुआ था। निकाह के बाद से ही वसीम महिला से दूरी बनाने लगा था।
युवती ने बताया कि घर खर्च न देने और दूर रहने को लेकर इसी साल 28 अगस्त को उनके बीच विवाद हुआ था जिस पर वसीम ने उसके ऊपर केरोसिन डालकर आग लगा दी थी और भाग गया था।
स्थानीय लोगों ने झुलसी युवती को अस्पताल पहुंचाया था। पीडि़ता ने बताया कि इस घटना के बाद आरोपित ने अपना फोन नंबर बदल लिया और दो माह तक घर नहीं आया। इस पर वह 10 नवंबर को उसके कार्यालय इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-दो स्थित जीएसडी आफिस पहुंची जहां उसे बताया गया कि वसीम महिपालपुर में रहता है। इसके बाद वह अपनी बहन के साथ वसीम के महिपालपुर स्थित घर पर पहुंची जहां एक युवती पहले से ही मौजूद थी।
वहां, वसीम ने झगड़ा करते हुए पीड़िता को तीन बार तलाक बोलते हुए कहा कि अब उनके बीच कोई रिश्ता नहीं है। युवती ने तुरंत 100 नंबर पर पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
युवक के परिवार वालों ने भी किया प्रताड़ित
युवती का आरोप है कि कुछ दिन पहले उसके ससुर की तबीयत खराब हुई थी तो वह बहू के तौर पर सम्भल स्थित ससुराल पहुंची थी। वहां युवक के बहन-बहनोई और अन्य लोगों ने उस पर हमला किया और उसकी गर्दन पर दरांती रख दी थी। इसको लेकर उसने सम्भल में 100 नंबर पर शिकायत दी थी। हालांकि, पीड़िता के परिवार वाले उसे लेकर वापस दिल्ली आ गए थे।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126