उरई। विवेकानंद कॉलोनी के गेट के पास स्थित पाढ़री वाले बाबा के नाम से ग्राम आटा में भव्य यज्ञ का आयोजन किया जाएगा यह यज्ञ फरवरी माह में होगा। यह जानकारी भरत अवस्थी ने दी उन्होंने बताया कि पाढ़री बाबा के नाम पर आटा में होने वाले यज्ञ की रूपरेखा तैयार कर ली गई है जल्द ही इसकी तारीख की घोषणा भी कर दी जाएगी उन्होंने बताया कि पाढ़री बाबा की एक समिति का गठन किया जा रहा है। समिति का गठन होते ही समिति की ओर से गरीबों का मुफ्त इलाज गरीब बेटियों की शादियां भी की जाएंगी इसी समिति के बैनर तले धार्मिक व सामाजिक काम किए जाएंगे इस दौरान वेद प्रकाश द्विवेदी चमारी, आलोक शुक्ला, अखिलेश शर्मा इटोरा हरिओम पांडे राजू मिश्रा भद्रेखी, मंदिर के महंत मनोज आदि लोग स्थित रहे।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.