उरई(जालौन): पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष एवं उप मंत्री का दर्जा प्राप्त हीरा ठाकुर ने कहा कि अब पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा प्राप्त हो गया है यह आयोग जरूरत पड़ने पर डीएम एवं एसपी को भी तलब कर सकता है। वह आज स्थानीय लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण गृह में आज शाम पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। एक सवाल के जवाब में श्री हीरा ठाकुर ने कहा आशा कि वह पिछड़े वर्ग के एवं अति पिछड़े वर्ग का कोई भी व्यक्ति एक सादा कागज में चाहे वह हत्या, लूट, बलात्कार, अपहरण आदि से संबंधित ही मामला क्यों ना हो। यदि उसका थाने और कोतवाली में सुनवाई नहीं हो रही है तो आयोग उस पर सुनवाई करेगा और जरूरत पड़ी तो डीएम और एसपी को भी आयोग में तलब करेगा। उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ वर्ष में आयोग ने कुल 450 मामलों में 380 मामलों की सुनवाई की है और पिछड़े वर्ग के गरीब से गरीब व्यक्ति को न्याय दिलाने की कोशिश की है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा की गुंडागर्दी और माफिया गिरी पर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ाई से रोक लगा दी है। माफिया और अपराधी या तो जेल में हैं या फिर पुलिस एनकाउंटर में मारे गए हैं। उन्होंने कहा जहां तक भ्रष्टाचार की बात है केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने मजदूरों किसानों को उनके खाते पर धनराशि पहुंचाई है। किसानों की आमदनी दुगनी करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। युवाओं एवं बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए यह सरकार ने योजना बनाई है और उसका क्रियान्वयन भी कर रही है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जो भ्रष्टाचार है वह कांग्रेस के 50-55 साल के लंबे शासनकाल का परिणाम है। हम इसे ठीक करने में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि तमाम घूसखोर जेल भेजे जा चुके हैं और यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। एक सवाल के जवाब में श्री ठाकुर ने कहा की वह कर्पूरी ठाकुर विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। उन्होंने कहा वे बसपा, सपा आदि पार्टियों में रह चुके हैं। उनकी कमियां उन्हें बहुत अच्छी तरह से पता है। पिछड़े वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग भाजपा में ही सुरक्षित है। इसलिए पिछड़े वर्ग के सभी लोगों को भाजपा में उत्साह के साथ जोड़ना चाहिए।