पीएम आवास योजना चयन में भेदभाव, डीएम से शिकायत

उरई(जालौन):प्रधानमंत्री आवास योजना में चयन के लिए सुविधा शुल्क मांगने एवं न देने पर आवास के लाभ से वंचित करने का आरोप लगाते हुए गांव की महिलाओं ने डीएम व सीडीओ को शिकायती पत्र भेजा है। जिसमें चयन सूची की जांच कराने एवं पात्र व्यक्तियों को योजना का लाभ दिलाने की मांग की गई है।
विकास क्षेत्र के ग्राम सुढ़ार सालाबाद निवासी पूनम देवी पत्नी अरूण कुमार, कुमकुम देवी पत्नी सुनील कुमार ने डीएम डाॅ. मन्नान अख्तर व सीडीओ को शिकायती पत्र भेजकर बताया कि उनके परिवार झुग्गी झोपड़ी में रहने को मजबूर है। कच्चा मकान गिरने के कारण परिवार खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर है। अभी तक उनके परिवारों को किसी भी पंचवर्षीय योजना में कोई लाभ नहीं मिला है। न ही उन्हें अभी तक आवास मिला है। पीड़ित महिलाओं का आरोप है कि उनके गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए पात्रों का चयन किया जा रहा है। जिसमें ग्राम विकास अधिकारी व प्रधान सुविधा शुल्क की मांग कर रहे है। सुविधा शुल्क न देने पर उन्हें आवास से वंचित किया जा रहा है। आवास के लिए पात्रों का चयन गुपचुप तरीके से हो रहा है। जिसमें अपात्रों को भी आवास का लाभ दिया जा रहा है। जबकि उन्हें पात्र होते हुए भी वंचित किया जा रहा है। पीड़ित महिलाओं ने तैयार की जा रही सूची की जांच कराकर उसमें अपात्रों को हटाने व पात्र व्यक्तियों को बिना सुविधा शुल्क दिए योजना में चयनित कराने की मांग की है।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126