पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में हुयी जमकर मारपीट

उरई (जालौन)।आटा थाना के अंर्तगत क्षेत्र के ग्राम सधारा में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी। जिसमे प्रेमसिंह बाल्मीकि पुत्र परमाई बाल्मीकि जो कि वर्तमान ग्राम प्रधान है उनके लड़के को छोटे पाल पुत्र चिंतापाल पाल ने प्रधान के लड़के को किसी पुरानी रंजिश के चलते मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। इसके बाद मानसिंह पाल पुत्र जयकरन, उम्मेद पुत्र माता पाल, छोटे पुत्र चिंतापाल ने पुरानी रंजिश के चलते सब लोगो ने प्रेमसिंह बाल्मीकि पुत्र परमाई बाल्मीकि तथा मंगली बाल्मीकि पुत्र रतन बाल्मीकि को बुरी तरह मारपीट करने के साथ ही लोगो ने छत से गुम्मा भी मारे जिसमे वेदा वाल्मीकि पत्नी राकेश वाल्मीकि भी बुरी तरह घायल हो गयी। बताया जा रहा है कि प्रधान का लड़का पाल बंधुओं के दरवाजे से निकल रहा था तभी किसी कारण के चलते हुए प्रेमसिंह को मारने लगे तभी दोनों पार्टी के लोगो में जोरदार हाथापाई हुई जिसमें दोनों पक्ष के लोग घायल है वाल्मीकि समाज के लोग ज्यादा घायल है।दोनों पक्षों ने थाना आटा में तहरीर दी है पुलिस ने घायलों को डॉक्टरी के लिए भेज दिया है मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126