पुलियां से टकराई बाइक युवक की दर्दनाक मौत

उरई (जालौन)। अपने घर से मोटरसाइकिल से ग्राम खनुआ जा रहे युवक की गाड़ी पुलिया से टकरा गई जिसमें युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। जबकि पीछे बैठे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गयी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली जालौन क्षेत्र के ग्राम छानी खास निवासी राहुल पुत्र कमलेश उम्र 32 वर्ष अपनी मोटरसाइकिल से किसी कार्य से ग्राम खंनुवा जा रहा था तभी नहर के पास बनी पुलिया से उसकी गाड़ी टकरा गई तथा वह नहर में जा गिरा जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आ गयी और वह खून से लथपथ हो गया। ज्यादा खून निकलने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई तो वही उसके पीछे बैठे युवक भूपेंद्र पुत्र शिव नारायण 25 वर्ष ग्राम छानीखास गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे राहगीरों की मदद से उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया तो वहीं इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी। सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिये भेजा। युवक की मौत से परिवारी जनों में मचा कोहराम। परिवार में पसरा मातम।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126