पुलिस अधिकारियों की गोद में सिसक रहे चौराहे, तिराहे- जाम से नहीं मिली निजात

गोरखपुर। बस्ती शहर से लेकर कस्बों और बाजारों तक के चौराहे और तिराहे पुलिस अधिकारी की गोद में सिसक रहे हैं। गोद लिए गए तिराहों और चौराहों की सुधि तक पुलिस अधिकारी नहीं ले रहे हैं। ऐसे में यह सभी अभी भी अतिक्रमण की गिरफ्त में हैं।
चौराहों को अतिक्रमण मुक्‍त बनाने के लिए चला था कोना बचाओ अभियान
कोना बचाओ अभियान के तहत चौराहों और तिराहों को अतिक्रमण से मुक्त कराकर यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने की मंशा से जून 2017 में पुलिस अधिकारियों ने गोद लिया था। तत्कालीन पुलिस महानिरीक्षक गोरखपुर जाेन की ओर से 15 मई 2017 को जिले में भ्रमण के दौरान सभी पुलिस अधिकारियों को एक-एक चौराहा, तिराहा गोद लेने का निर्देश दिया गया था।
इन अधिकारियों ने इन चौराहों को लिया था गोंद
इसके बाद एसपी की ओर से बस्ती शहर के सिविल लाइन क्षेत्र में स्थित गुरु गोविंद सिंह चौक (कंपनी बाग चौराहे) को और एएसपी ने सुभाष चौक (फौव्वारा तिराहा) को गोद लिया। वहीं सीओ सिटी की ओर से पुरानी बस्ती क्षेत्र के दक्षिण दरवाजा चौराहा तो कोतवाल ने नेहरू चौक(रोडवेज तिराहा) को गोद लिया था। इसी प्रकार सभी थाना प्रभारियों ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों में स्थित प्रमुख तिराहे और चौराहे गोद लिए थे। इन चौराहों को अतिक्रमण मुक्त बनाने से लेकर यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए मानीटरिंग की जिम्मेदारी गोद लेने वाले अधिकारी की थी।
फलीभूत नहीं हुई मंशा
निर्देश था कि इन चौराहों, तिराहों के आसपास पचास मीटर तक किसी तरह का अतिक्रमण नहीं होने दिया जाए। गोद लेने वाले अधिकारियों को आस-पास के दुकानदारों को अपना विजिटिंग कार्ड भी देना था। जिससे जाम या अतिक्रमण की सूचना पर तत्काल कार्रवाई की जा सके। दुकानदारों को विजिटिंग कार्ड तो दूर चौराहों और तिराहों को गोद लेने के बाद इस दिशा में अब तक कोई सार्थक कदम भी नहीं उठाए गए।
की जाएगी अभियान की समीक्षा
बस्‍ती परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक राजेश मोडक ने बताया कि कोना बचाओ अभियान की जानकारी संज्ञान में नहीं है, यदि बस्ती में पुलिस अधिकारियों ने तिराहों और चौराहों को गोद लिया था, तो उसके बारे में पता कर अभियान के बारे में समीक्षा की जाएगी।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126