पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्राधिकारियों में किया फेरबदल

उरई (जालौन)। बड़े दिनों बाद पुलिस अधीक्षक ने तबादला एक्सप्रेस चलाई जिसके तहत क्षेत्राधिकारियों में फेरबदल कर डाला है। जनपद के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने चार क्षेत्राधिकारियों को किया इधर से उधर किया है जिनमें जिला मुख्यालय उरई में तैनात क्षेत्राधिकारी सदर सन्तोष कुमार को जालौन का क्षेत्राधिकारी बनाया गया है जबकि माधौगढ़ क्षेत्राधिकारी शाहिदा नसरीन को कोंच क्षेत्राधिकारी का कार्यभार सौपा गया है राहुल पाण्डेय को एकबार फिर से माधौगढ़ का क्षेत्राधिकारी बनाया गया है।इसी क्रम में जालौन क्षेत्राधिकारी विजय आनन्द को जिला मुख्यालय उरई का क्षेत्राधिकारी बनाया गया है।जबकि पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने कालपी क्षेत्राधिकारी को यथावत रखा है।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126