पुलिस महानिरीक्षक ने किया लाइन का निरीक्षण

उरई (जालौन)। पुलिस महानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र, झांसी सुभाष बघेल द्वारा पुलिस लाईन उरई के वार्षिक निरीक्षण करने के लिए पहुंचे जहां पर उन्होंने पुलिस लाइन में सलामी ग्रहण की इसके उपरांत महानिरीक्षक ने पुलिस लाइन स्टोर रूम, मैस, बैरक, स्नानागार, शौचालय,यातायात शाखा,क्वार्टर गार्द आदि का निरीक्षण किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डा. यशवीर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार सिंह के अलावा समस्त क्षेत्राधिकारी मौजूद रहे।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126