पूरी ताकत के साथ जिला पंचायत और विस चुनाव लड़ेगी बीएसपी-लालाराम

उरई(जालौन): निकट भबिष्य में होनेे बाले पंचायत चुनाव और 2022 में होनेे बालेे राज्य विधान सभा चुनाव के दृष्टिïगत संगठन की हिलीं चूलें कसने कोंच आए बसपा के मंडल कोऑर्डीनेटर लालाराम अहिरवार ने यहां पार्टी के पुरानेे नेता चौ. रामसेवक के आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करके उन्हें जता दिया है कि संगठन में जहां कहीं कमियां हों उन्हें दूर करते हुए चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं। पार्टी सुप्रीमो का संदेश बताते हुए उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में होनेे बालेे पंचायत चुनाव में पार्टी पूरी ताकत के साथ अपने प्रत्याशी लड़ाएगी। उन्होंने जहां जहां सेक्टर और बूथ संगठन नहीं हैं वहां उनका गठन शीघ्र करने के निर्देेश कार्यकर्ताओं को दिए।
बतौर मुख्य अतिथि मंडल कोऑर्डीनेटर ने कार्यकर्ताओं सेे कहा कि वे पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता हैं और कार्यकर्ता ही किसी भी दल की रीढ होते हैं। उन्होंनेे कहा, जनपद जालौन का बसपा में सबसेे खास स्थान हैै क्योंकि विधानसभा में सबसे पहला विधायक इसी जनपद ने भेजा था। कार्यकर्ताओं को जरूरी दिशा निर्देेश देेने के बाद उन्होंनेे पत्रकारों सेे बात करते हुए कहा, अगर सरकार पंचायत चुनाव सिंबल से लडऩे का कोई प्रस्ताव निर्वाचन आयोग के पास भेजेेगी तो बसपा भी अपने प्रत्याशी पार्टी के चुनाव चिन्ह पर लड़ाएगी। इस सवाल पर कि सूबे की योगी सरकार सरकारी नौकरियों में भारी बदलाव कर संविदा पर नौैकर रखनेे के प्रस्ताव पर आगे बढ रही है, ऐसेे में बीएसपी का स्टैंड क्या होगा, अहिरवार ने कहा कि यह देश औैर प्रदेेश के युवाओं के साथ छलावा है और बसपा इसका विरोध करती है। अगर सरकार इस तरह का कोई प्रस्ताव लाएगी तो 2022 में सत्ता में आने के बाद बसपा उसे पलट देगी। शासकीय कर्मचारियों की पुरानी पेंशन के सवाल पर भी उन्होंगे बिना लागलपेट के कहा, यह उनका हक है और बसपा अगर सत्ता में आती है तो उन्हें उनका बाजिब हक जरूर दिलाएगी। उन्होंने कहा, जहां जहां सांगठनिक कमेटियां नहीं हैं वहां शीघ्र ही गठन करने के निर्देश उन्होंने जिलाध्यक्ष को देे दिए हैं। इस दौरान बसपा जिलाध्यक्ष संजय गौतम, मंडल प्रभारी त्रय राजेश जाटव, छुन्नाबाबू दोहरे, राकेश पाली, चौ. रामसेवक, शिवपालसिंह भदेवरा, कन्हैयालाल कुशवाहा, जितेन्द्रराय, श्यामसुंदर कुशवाहा, जुम्मन राईन, हल्केसिंह बघेल, महाराजसिंह, उमाचरण कुशवाहा, आफताब भूरे, अशोक भारती, सुनीलकुमार, विजय अंबेडकर, विस अध्यक्ष सरदारसिंह, अखिलेश बबेले आदि मौजूद रहे।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126