पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर होगा यमुना एक्सप्रेसवे !

लखनऊ: नाम बदलने की सियासत विधानसभा चुनाव के ठीक पहले तक चलती हुई नजर आ रही है. उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 में नाराज लोगों को लुभाने को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के नाम को लेकर भारतीय जनता पार्टी आगे बढ़ती हुई नजर आ रही है. अखिलेश यादव सरकार में 2012 में शुरू होने वाले यमुना एक्सप्रेसवे का नाम अब अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर करने की तैयारी लगभग की जा चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शिलान्यास के अवसर पर इसका एलान करेंगे.
हालांकि उत्तर प्रदेश शासन के बड़े अफसर अभी इस पूरे मामले पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. मामला प्रधानमंत्री से जुड़ा होने के कारण अधिकारी इसकी जानकारी होने से ही इंकार कर रहे हैं. अपर मुख्य सचिव गृह विभाग व एक्सप्रेस-वे का निर्माण करने वाली एजेंसी यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश अवस्थी ने ईटीवी भारत से ऐसी जानकारी होने से इंकार किया है.
वहीं सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को नोएडा में जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास करने वाले हैं और उसी दौरान यमुना एक्सप्रेसवे का भी नाम बदलने का काम किया जाएगा.