पूर्व सांसद अतीक के साथ माफिया दिलीप मिश्रा की संपत्ति पर गिरी गाज

प्रयागराज: जिले में इन दिनों पूर्व सांसद अतीक अहमद पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. जिला प्रशासन एक के बाद एक चल-अचल संपत्ति को सीज कर रहा है. नए पुलिस कप्तान सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के आते ही पूर्व ब्लॉक प्रमुख दिलीप मिश्रा की भी अवैध तरीके से बनाई गई सम्पत्ति पर पुलिस की नजर है.

शुक्रवार को दिलीप मिश्रा की बेनामी संपत्तियों की कुर्की की कार्रवाई की गई. साथ ही पूर्व सांसद अतीक के करीबी हमजा उस्मान के प्लाट पर भी प्रशासन ने बुलडोजर चलाने का काम किया है.

उत्तर प्रदेश सरकार इस समय माफियाओं पर लगातार शिकंजा कस रहा है. प्रयागराज में हमेशा चर्चा में रहने वाले बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद और पूर्व ब्लॉक प्रमुख दिलीप मिश्रा पर प्रशासन ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहा है. दोनों के अवैध तरीके से काली कमाई कर बनाए गए संपत्ति को कुर्क व ध्वस्तीकरण की कार्रवाई पुलिस कर रही है.

प्रयागराज के पुलिस कप्तान सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने कहा कि इस समय माफियाओं पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. कुछ संपत्तियों को शुक्रवार को भी कुर्क किया गया है. दिलीप मिश्रा की 12 अचल सम्पत्तियों को चिह्नित किया गया है. इन माफियाओं की कई सम्पत्तियों को चिह्नित किया गया है, जिस पर जल्द कार्रवाई होगी.

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126