पेशेवर अपराध से दहल रहा यूपी

फ़ाइल फोटो
कक्षा 5 के बच्चे का अपहरण करके हत्या, फिर मांगी 1 करोड़ की फिरौती
एसटीएफ ने 24 घण्टे के अंदर कर लिया शव बरामद
गोरखपुर: गोरखपुर से कक्षा 5 के छात्र का फिरौती के लिए किया गया अपहरण। हत्या करके मांगी 1 करोड़ की फिरौती। 24 घंटे के अंदर जांच में जुटी एसटीएफ ने किया बच्चे का शव बरामद।
उल्लेखनीय है कि उत्तरप्रदेश में मुख्यमंत्री द्वारा चलाए जा रहे अपराध और अपराधी विरोधी अभियान और मुठभेड़ों के बावजूद प्रदेश में “प्रोफेशनल क्राइम” थमने का नाम नहीं ले रहा है। कानपुर में हुए आठ पुलिसजनों के अपराधियों द्वारा संहार के प्रतिफल में एसटीएफ द्वारा 7 अपराधियों का लगे हाथों एनकाउंटर कर दिया गया। तभी कानपुर में ही संजीत यादव का फिरौती के लिए अपहरण कर लिया गया। उसके मित्र अपहरणकर्ताओं ने उसी दिन दिन संजीत की हत्या करके शव को पांडु नदी में फेंक दिया था। बावजूद इसके अपहर्ताओं ने संजीत के परिजनों से 30 लाख की फिरौती हड़प ली। पुलिस की असफलता से नाराज सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक आईपीएस, एक पीपीएस सहित 10 को निलंबित कर दिया था। मगर ऐसे कई वारदातों की चर्चाएं अभी ठंडी भी नहीं पड़ पायीं थी कि गोंडा के बीड़ी व्यापारी के 5 वर्षीय पौत्र का पेशेवर अपहरणकर्ताओं ने अपहरण कर लिया और 4 करोड़ की फिरौती मांगी। मगर कोई अनहोनी होने से पहले ही एसटीएफ ने बच्चे को सकुशल बरामद करके पुलिस और समाज का मनोबल बढ़ाया। अभी ये खुशी मनाई भी न जा पाई थी कि प्रदेश के गोरखपुर शहर से कक्षा 5 के विद्यार्थी के अपहरण की ताजा घटना घटित हो गयी। पेशेवर अपहर्ताओं ने अपहरण के फौरन बाद बालक की हत्या कर दी। और 1 करोड़ रुपए की फिरौती मांगने लगे। चूंकि एसटीएफ अपना जाल बिछाए हुई थी। अतः उसने 24 घंटे के अंदर ही खूनी अपहरणकर्ताओं को तो दबोच लिया। मगर बच्चे की लाश ही बरामद हो पाई। घट रहे घटना क्रम को गौर करने पर ऐसा लगता है कि उत्तरप्रदेश में एसटीएफ, पुलिस तथा पेशेवर अपराधियों के बीच उठा पटक की जंग चल रही है। जिसमे कभी बदमाश भारी पड़ रहे हैं और कभी पुलिस। कुल मिलाकर ऐसे माहौल में समाज सहमा हुआ है।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126