जालौन: में एक युवक का शव एक पेड़ पर लटकता मिला। किसानों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही उसकी शिनाख्त शुरू कर दी। लेकिन युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी। जिसके बाद पुलिस ने उसकी फोटो आसपास के इलाकों में भेजकर शिनाख्त कराने का प्रयास शुरू कर दिया है।
शव देखकर ग्रामीणों ने प्रधान को किया सूचित
जिले के गोहन थाना क्षेत्र के ग्राम रहावली में सुबह जब किसान खेतों में बुवाई के लिए जा रहे थे। तब उन्होंने युवक के शव को पेड़ पर लटका हुआ देखा। तो सबसे पहले ग्राम प्रधान को सूचना दी। सूचना मिलते ही प्रधान घटना स्थल पर पहुंचे। प्रधान ने स्थानीय थाना पुलिस को फोन किया।
पुलिस ने जताई हत्या की आशंका
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से शव को नीचे उतारा गया। साथ ही ग्रामीणों से उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास किया। लेकिन आसपास के लोग युवक की शिनाख्त नहीं कर सके। आशंका जताई जा रही है कि युवक की पहले हत्या की गई। जिसके बाद उसके शव को पेड़ पर लटका दिया गया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं उसकी फोटो आसपास के इलाकों में भेजकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.