पैदल बैंक आए तीन लुटेरे डेढ़ करोड़ रूपये व मैनेजर की कार लेकर फरार

हनुमानगढ़। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के संगरिया कस्बे में गुरुवार शाम को तीन लुटेरों ने एक्सिस बैंक की धानमंडी ब्रांच में धावा बोलते हुए 1.5 करोड़ रुपये लूट लिये। बैंक लूट की यह वारदात संगरिया की धानमंडी ब्रांच में शाम 7 बजे हुई। यहां तीन लुटेरे पैदल बैंक पहुंचे और बैंक कर्मचारियों को चाकू और पिस्तौल दिखाकर बंधक बना लिया। बैंक के कैशियर और मैनेजर को स्ट्रांग रूम बंद कर चाबियां ली और लॉकर से डेढ़ करोड़ रुपये निकाल कर फरार हो गये। बैंक लूटने के बाद लुटेरों ने भागने के लिए मैनेजर की कार का इस्तेमाल किया। फिलहार 17 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली है और लुटेरों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।

इस वारदात की सूचना के बाद तत्काल मौके पर पहुंचे पुलिस ने मौका मुआयना किया। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गये लेकिन लुटेरों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा जानकारी के अनुसार बैंक के कार्यवाहर मैनेजर सुशील कुमार और कैशियर परमपाल सिंह शाम को करीब सवा सात बजे जब बैंक बंद करने की तैयारी में थे तभी लुटेरों ने धावा बोला।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126