पैसा मांगने पर लिखा रंगदारी में मुकदमा

उरई(जालौन): जनपद जालौन के कोंच कोतवाली में वादी मुकेश कुमार पुत्र केशवदास निवासी ग्राम अंडा थाना कोंच ने प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि गांव के ही राजेश। पुत्र लालाराम, अभिषेक पुत्र पूर्ण सिंह, अशोक पुत्र अज्ञात निवासी गण ग्राम अंडा कोंच ने वादी के साथ लाठी डंडों से मारपीट कर दाहिने हाथ की हड्डी तोड़ दी, गाली गलौच की, साथ ही 5000 रुपए की मांग करने पर कोंच कोतवाली ने अभियुक्त गण पर धारा 387/325/323/504 आईपीसी में मुकदमा पंजीकृत किया.

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126