प्रगतिशील सपा जिलाध्यक्ष का रास्ता तालाब में तब्दील

सड़क निर्माण के लिए सदर विधायक व नपा अध्यक्ष से लगा चुके गुहार
नापजोख होने के बाद सड़क निर्माण शुरू नहीं

उरई (जालौन)। शहर के जालौन रोड़ स्थित जानकी पैलेस से शहीद भगतसिंह डिग्री कालेज होकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के जिलाध्यक्ष एवं
जिला पंचायत सदस्य लाखन सिंह कुशवाहा के मकान तक जाने वाली सड़क बड़े-बड़े गड्ढों तथा बारिश और घरों का पानी भरने से तालाब में तब्दील हो गयी। जहां से निकलना लोगों के लिए दुश्वार होता जा रहा है। सड़क निर्माण के लिए प्रगतिशील सपा लोहिया के जिलाध्यक्ष लाखन सिंह कुशवाहा ने मुहल्ले के लोगों के साथ मिलकर नगर पालिका परिषद उरई के अध्यक्ष अनिल बहुगुणा, अधिशासी अधिकारी संजय कुमार के साथ ही सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा को प्रार्थना पत्र देकर सड़क निर्माण की बात उठाई इसके बाद भी सड़क निर्माण नहीं करवाया गया जिसका दंश वहां से निकलने वालों लोगों को झेलना पड़ रहा है।
इस सम्बंध में जानकारी देते हुए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के जिलाध्यक्ष लाखन सिंह कुशवाहा ने बताया कि जानकी पैलेस गेस्ट हाउस और शहीद भगतसिंह महाविद्यालय से लेकर मेरे मकान तक सड़क पर दर्जनों गड्ढे हो गये इसके साथ ही घरों से निकलने वाले पानी की निकासी के लिए नालियां तक नहीं है। जिससे घरों का पानी सड़कों पर भरा रहता है जब वारिस होती है सड़क तालाब का रूप धारण कर लेती है जिससे आम लोगों को निकलने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। उनका कहना है कि सड़क निर्माण के लिए सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष के साथ ही अधिशाषी अधिकारी को शिकायती पत्र दिया इसके बाद पालिका इंजीनियर ने सड़क की नापजोख भी की इसके बावजूद सड़क निर्माण नहीं करवाया गया जिसका खामियाजा यहां की जनता और विद्यालय आने वाले छात्र-छात्राओं को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने जिलाधिकारी व पालिका प्रशासन से सड़क निर्माण की मांग उठाई है। जिससे लोगों को जलभराव से निजात मिल सके।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126