प्रदेश की बिगडती कानून ब्यवस्था को लेकर रिपब्लिकन पार्टी ने सौपा ज्ञापन

उरई(जालौन)। भारतीय रिपब्लिकन पार्टी (आई) के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार अहिरवार ने अपने दर्जनों साथियों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच कर राज्यपाल को सम्बोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को भेंट किया।
इस दौरान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार अहिरवार ने कहा कि प्रदेश में दलित युवक-युवतियों की हत्याएं एवं सभी प्रकार के शोषण पर तत्काल सरकार से रोक लगाये जाने की मांग उठाई साथ ही कानून ब्यवस्था दुरुस्त बनाये जाने एवं दलित युवक-युवतियों को उचित न्याय करते हुए परिवार को पर्याप्त मुआवजा दिया जाये, पूरे प्रदेश में एससी, एसटी एकट में पीड़ित को मिलने वाली आर्थिक धनराशि पीड़ित के खातों में पहुंचाई जाये के अलावा अन्य मांगों को भी ज्ञापन में शामिल किया गया है। इस मौके पर प्रमुख रूप से आरडी सागर, सतीश, आकाश, रामशंकर ओझा, लाखन सिंह, मुलायम, साकिर अहमद प्रदेश सचिव, राजेंद्र वर्मा, संजेश कुमार सचिव, राजेंद्र सिंह जाटव, छोटे लाल, रमाकांत कौशल, संतराम पाल, अंजू पाल, शानू, रवि कुमार सहित आदि संगठन के लोग मौजूद रहे।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126