प्रदेश की राजधानी लखनऊ बन रहा है लेडी किलर का जंक्शन

लखनऊ एयरपोर्ट पर पुलिस ने देवरिया से अगवा युवती और किडनैपर को दबोचा
देवरियां से युवती को अगवा कर मुंबई लेकर जा रहे युवक को सरोजनीनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित को राजधानी पुलिस ने देवरिया पुलिस के हवाले कर दिया, जहाँ उसे जेल भेज दिया गया।
इंस्पेक्टर सरोजनीनगर आनंद शाही के मुताबिक देवरिया निवासी इमरान अंसारी ने अपने मोहल्ले की एक युवती का अपहरण कर लिया था।
काफी छानबीन के बावजूद घरवालों को जब कोई सुराग नहीं मिला तो उन्होंने देवरिया पुलिस से इसकी शिकायत की।
इसके बाद आरोपित के खिलाफ वहां एफआइआर दर्ज की है। छानबीन में पता चला कि आरोपित इमरान ने युवती को अपने जाल मे फंसाया था और उसे अगवा कर ले गया है।
आरोपित ने अपना फोन भी बन्द कर रखा था। सर्विलांस की पड़ताल में जानकारी हुई कि आरोपित ने अपने दोस्त से मुंबई के किए लखनऊ से फ्लाइट की दो टिकट बुक कराई है।
इसके बाद देवरिया पुलिस ने सरोजनीनगर पुलिस से संपर्क कर इसकी जानकारी दी। सरोजनीनगर पुलिस ने आरोपित इमरान को गिरफ्तार कर युवती को बरामद कर लिया और उसके परिवारजन के हवाले कर दिया।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126