प्रदेश में ब्राह्मणों की सुरक्षा व ध्वस्त कानून ब्यवस्था पर ब्राह्मणों में आक्रोश

श्री भगवान परशुराम चेतना पीठ व परशुराम सेना के पदाधिकारियों ने एडीएम को सौपा ज्ञापन 

उरई: उत्तर प्रदेश में ब्राह्मणों की सुरक्षा एवं बिगड़ती कानून ब्यवस्था को लेकर श्रीभगवान परशुराम चेतना पीठ (ट्रस्ट) के रामेन्द्र त्रिपाठी उसरगांव के नेतृत्व में शैलेंद्र, धीरज उदैनिया, भानू पाठक, गणेशदत्त गिरी, रणजीत सिंह, मनमोहन मिश्रा, अमित चतुर्वेदी, मनीष शर्मा, शिवम तिवारी आदि ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को भेंट किया। जिसमें लिखा है कि प्रदेश में ब्राह्मणों की सुरक्षा एवं कानून ब्यवस्था की हालत बहुत खराब है जिसमें सुधार करवाये जाने की मांग उठाई है।

वहीं परशुराम सेना के जिलाध्यक्ष पं. अशुतोष चतुर्वेदी के नेतृत्व में परशुराम सेना के जयशंकर द्विवेदी, उमाबल्लभ शाडिल्य, अमित तिवारी कालपी, पुनीत दुवे अकोडी, रमाकांत बुधौलिया, सुशील पाण्डेय, पवन द्विवेदी नगर अध्यक्ष कदौरा, उमाशंकर महाराज, यशवेद, दीपक पांडे, अभिषेक चतुर्वेदी, अंकित बादल, आशुतोष मिश्रा आदि ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को भेंट किया। मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में परशुराम सेना के पदाधिकारियों ने लिखा है कि विगत दो वर्षो से उत्तर प्रदेश में ब्राह्मण समाज को टारगेट करके कई समाज के लोगों की हत्या की जा चुकी है। परशुराम सेना ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (रा) परशुराम सेना जालौन मांग करती है भयमुक्त बातावरण निर्मित करने के लिए एवं ब्राह्मण समाज की हत्यों की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने की मांग करती है।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126