प्रदेश सरकार दारू से अधिकतम कमाई करने पर आमादा- बनाई नई रणनीति

यूपी के शॉपिंग मॉल्स में अब बिकेगी महँगी वाली शराब
“अंगूर की बेटी” मॉल्स में बिखेरी जलवा
आबकारी फीस होगी 12 लाख रुपए साल
लखनऊ: उत्तरप्रदेश की बाबा योगी की सरकार शराब से अधिकतम राजस्व उगाहने के अपने लक्ष्य की ओर पहुंचने के लिए नई-नई रणनीतियां बना रही है। अब प्रदेश के मॉल्स में भी महंगी शराब की बिक्री की व्यवस्था बनाई जा रही है।
शॉपिंग मॉल्स में शराब बिक्री के लाइसेंस की प्रक्रिया सोमवार दिनांक 27 जुलाई 2020 से शुरू। 25 अगस्त, 2020 के बाद शॉपिंग मॉल्स में प्रीमियम वैरायटी एवं इंपोर्टेड ब्रांड्स मिलना संभावित। शॉपिंग मॉल्स में मिलेगी 800 रुपये से ऊपर की प्रीमियम एवं इंपोर्टेड ब्रांड्स। 160 रुपये से ऊपर की प्रीमियम एवं इंपोर्टेड ब्रांड्स की बीयर भी मिलेगी। शॉपिंग मॉल्स में सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक मिलेगी शराब। लेकिन शॉपिंग मॉल्स परिसर में शराब पिलाने की नही होगी अनुमति।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126