प्रयागराज के 6 युवक रीवा के क्योटी वाटर फॉल में नहाते वक्त डूबे, 5 के शव मिले

प्रदेश के प्रयागराज के 6 युवक सोमवार को मध्य प्रदेश के रीवा में क्योटी वाटर फॉल में नहाते वक्त डूब गए। इनमें शाम तक पांच युवकों के शव जल पुलिस ने बरामद कर लिए। जबकि एक युवक नहीं मिल सका। उसकी आज मंगलवार को फिर तलाश की जाएगी। हादसे के शिकार हुए युवक शहर के विभिन्न इलाकों के रहने वाले हैं। और रीवा में पिकनिक मनाने गए थे।

घटना के बाद सोमवार को परिजन रीवा पहुंचे। पुलिस के साथ तलाश में लगे रहे। बताया जा रहा है कि रविवार को दो ग्रुप में 13 लोग प्रयागराज से रीवा घूमने गए थे। दोपहर में नहाने के दौरान हादसे के शिकार हो गए। शुरुआत में सूचना थी कि दो लोग डूबे हैं। बाद में परिजन पहुंचे तो अन्य की डूबने की बात सामने आई। जिसके बाद पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दोबारा खोजबीन की। इस तरह पांच शव बरामद कर लिए गए।

पुलिस की मानें तो राहुल उर्फ लक्ष्मीकांत, यश केशरवानी, प्रज्वल केशरवानी, अभिषेक सिंह एवं आकाश केशरवानी के शव निकाले जा चुके हैं। जबकि गोलू पासी की तलाश अभी चल रही है। बताया जाता है कि साथियों के डूबने के बाद दो युवक मौके से भाग खड़े हुए। पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126