प्रवासी मजदूरों ने कलेक्ट्रेट में डाला डेरा

मनरेगा का भुगतान न किये जाने का सचिव पर लगाया आरोप
उरई (जालौन)। जिला मुख्यालय उरई तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत जलालपुर चिरगवां के दर्जनों प्रवासी मजदूरों ने आज मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर डेरा डाल दिया और प्रशासन को शिकायती पत्र देकर ग्राम सचिव पर मनरेगा का भुगतान न किये जाने का आरोप लगाते हुए ग्राम सचिव पर कार्यवाही की मांग की साथ ही मजदूरी दिलवाये जाने की बात प्रशासन से की है।
मुख्यालय स्थित उरई तहसील क्षेत्र के अंर्तगत ग्राम पंचायत जलालपुर चिरगवां निवासी प्रवासी मजदूर अरविंद, प्रमोद, रिंकू, पार्वती, होरीलाल, रामकेश, रामशंकर, जगराम सिंह, हरीसिंह यादव, अमित कुमार, कमलेशी, चतुर सिंह, मंसी, राजकुमार, अखलेशी प्रेमा सहित दर्जनों की संख्या प्रवासी मजदूर ग्राम प्रधान राजवीर सिंह यादव के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंच कर डेरा डाल दिया। जिन्होंने जिलाधिकारी प्रशासन को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह सभी प्रवासी मजदूर है जो कोरोना बीमारी के पहले बाहर रहकर धंधा करते थे और परिवार का भरण पोषण करते थे अब अपने गांव में मनरेगा के तहत जलरोध बांधों में मिट्टी का काम कर रहे है जिसका भुगतान ग्राम विकास अधिकारी की ढुलमुल नीति के चलते नहीं किया जा रहा है। प्रवासी मजदूरों का आरोप है कि ग्राम में तैनात ग्राम विकास अधिकारी कु. साधना राठौर न तो गांव आती है और न ही किसी सरकारी योजना एवं विकास कार्यों में कोई मदद करती है। ग्राम विकास अधिकारी कु. साधना राठौर के तानाशाही रवैया के कारण मजदूरी का भुगतान नहीं किया जा रहा है जिससे उनके सामने परिवार के भरण पोषण की समस्या खड़ी हो गयी है। प्रवासी मजदूरों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि उनकी मजदूरी का भुगतान करवाया जाये साथ ही भ्रष्टाचार में लिप्त ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जाये।