प्रियंक शर्मा को महासचिव एवं डॉ. शिवकुमार को जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया

उरई(जालौन): भाजपा समर्थक मंच के प्रति आस्था और निष्ठा को देखते हुए संगठन में दो सम्मानित व्यक्तियों क्रमशः जिला महासचिव एवं जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। जिसमें से अयोध्या प्रसाद विश्वकर्मा आईटीआई कॉलेज के उप प्रबंधक डॉ प्रियंक शर्मा को जिला महासचिव एवं डॉ शिवकुमार पांचाल को जिला उपाध्यक्ष के लिए जिलाध्यक्ष कुलदीप मिश्रा द्वारा मनोनीत किया गया। साथ ही डॉ. प्रियंक शर्मा एवं डॉ. शिव कुमार पाँचाल का फूल माला पहनाकर संगठन में शामिल होने पर जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान डॉ प्रियंक शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार संगठन ने मुझ पर विश्वास करके मुझे जिला महासचिव पद के लिए नामित किया है उसके लिए मैं पूरे संगठन का आभार व्यक्त करता हूं और यह पूर्ण विश्वास दिलाता हूं कि संगठन के द्वारा जो भी मुझे जिम्मेदारियां दी जाएंगी उसे पूरा करूंगा। इसके अलावा डॉ शिव कुमार पांचाल ने कहा कि मेरा प्रथम उद्देश संगठन को मजबूत करना है और संगठन के दिए गए दिशानिर्देशों का पालन करने का पूर्ण आश्वासन देता हूँ।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126