प्रेमी के घर पहुंची बेटी की पिता ने कुल्हाड़ी मारकर हत्या की; युवक भी घायल

प्रदेश के कानपुर देहात जिले में बुधवार सुबह सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक गांव निवासी किसान की बेटी बुधवार को उसकी गैर मौजूदगी में अपने प्रेमी से मिलने उसके घर पहुंच गई। जब यह बात पिता को पता चली तो वह उसे घर लाने के लिए लड़के के यहां पहुंचा। लेकिन बेटी ने प्रेमी के साथ ही रहने की जिद करने लगी। यह बात किसान को नागवार गुजरी। उसने कुल्हाड़ी से हमला कर बेटी की हत्या कर दी। उसके प्रेमी पर भी जानलेवा हमला किया। जिससे वह घायल हो गया।

यह मामला थाना गजनेर अंतर्गत खनपना गांव का है। वारदात की जानकारी पाकर एसपी कानपुर देहात केशव कुमार चौधरी और थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल प्रेमी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने मौके से आला कत्ल कुल्हाड़ी के साथ हत्यारे पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126