प्रेमी ने प्रेमिका की गला काटकर की हत्या, जंगल में फेंका शव

बिजनौर: जिले के थाना हल्दौर के मोहल्ला खेड़ा में 31 अगस्त से लापता युवती का शव पुलिस ने हरदासपुर गढ़ी के जंगल से बरामद किया है. युवती ने शव उसके प्रेमी सलीम की निशानदेही पर बरामद किया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आरोपी सलीम से पूछताछ कर रही है.

बता दें कि थाना हल्दौर के मोहल्ला खेड़ा निवासी काजल बीते 31 अगस्त से घर से लापता थी. मृतका के पिता ने खेड़ा के रहने वाले सलीम नाम के युवक पर बेटी की हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी थी. पिता की तहरीर पर पुलिस ने सलीम को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था.

पुलिस के अनुसार, सलीम से कड़ाई से पूछताछ किया तो पता चला कि काजल और सलीम का प्रेम प्रसंग चल रहा था. सलीम ने काजल की गला काटकर हत्या कर दी थी और शव को हल्दौर थाना क्षेत्र के हरदासपुर गढ़ी के जंगल में छोड़कर घर चला आया था. आरोपी सलीम से अभी पूछताछ की जा रही है.

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126