प्रेमी से संबंध बनाने वाली शादीशुदा महिला पर बरसाए गए 17 कोड़े

यंग भारत ब्यूरो
जकार्ता: मुस्लिम देश इंडोनेशिया (Indonesia) में एक शादीशुदा महिला (Married Woman) को गैर-मर्द के साथ संबंध बनाने की खौफनाक सजा दी गई. महिला पर लोगों की मौजूदगी में इतने चाबुक बरसाए गए कि वो बेहोश हो गई. महिला दर्द से तड़पती रही, लेकिन सजा पूरी होने तक उसे मारा जाता रहा. यह सब कुछ पुलिस अधिकारियों (Police Officers) की मौजूदगी में हुआ.
शरिया कानून के तहत मिली सजा
खबर के अनुसार, इंडोनेशिया के बांदा आचेह शहर में एक महिला को दूसरे मर्द के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए क्रूर सजा दी गई. महिला के पार्टनर पर भी कोड़े बरसाए गए. शरिया कानून के तहत दी गई इस सजा को पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में पूरा किया गया.