प0ओमप्रकाश उदैनिया की याद में दो दिवसीय सुंदरकांड के पाठ का आयोजन

कोंच(जालौन): नगर के जाने माने व्यवसायी और समाजसेवी रहे स्मृतिशेष पं०ओमप्रकाश उदैनिया की पुण्य स्मृति में दो दिवसीय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया नगर के बरिष्ठ चिकित्सक डा दिनेश उदैनिया ने अवगत करा या है कि बीते बारह वर्षो से अनवरत चली आ रही कत्थक नृत्य कला के कलाकारों द्वारा इस वर्ष नृसिंह मंदिर में राम व कृष्ण और शिव कथा का आयोजन कोविड के चलते राधा अष्टमी पर आयोजित किया जाने वाला कार्यक्रम नही किया गया डा उदैनिया ने बताया कि राधाष्टमी जे पावन अवसर पर मेरे पिता की पुण्य स्मृति में निरंतर तेरहवें वर्ष प्रसिद्ध नरसिंह मन्दिर में दो दिवसीय सूक्ष्म सुंदरकांड पाठ जा आयोजन सम्पन्न हुआ है
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126