लंदन के पते पर बना रखी थी फर्जी कंपनी
ग्लोबल टेलीकॉम मार्केट में अपने धंधे की साख बढ़ाने के लिए फर्जी तरीक से वेबसाइट की मदद भी ली जा रही थी। अभियुक्तों ने आईपीजीएबी नेटवर्क लिमिटेड नामक एक बोगस कंपनी लंदन के पते पर रजिस्टर्ड करा रखी थी। वे वीओआईपी कॉल्स ट्रैफिक लेने व देने के लिए विभिन्न सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर विज्ञापन भी कर रहे थे।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126