फर्जी देह व्‍यापार का मामला: सीओ समेत 10 पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज

अमरोहा: जिले के गजरौला नेशनल हाईवे पुलिस चौकी से 1 किलोमीटर की दूरी पर बने एक होटल में 13 लोगों को देह व्यापार के मामले में जेल भेजा गया था. होटल स्वामी के हाईकोर्ट में अपील के बाद 10 पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज हुआ है.

साल 2015 का है मामला

  • यह पूरी घटना साल 2015 की है.
  • गजरौला थाने की पुलिस ने हाईवे पर एक रिसॉर्ट पर छापा मारा था.
  • पुलिस के मुताबिक, उन्होंने यहां एक सेक्स रैकेट का खुलासा किया था.
  • हाईवे रिसोर्ट में छापेमारी के दौरान 13 लोगों को अनौतिक देह व्यापार के आरोप में सलाखों के पीछे भेज दिया था.
  • इस मामले में होटल स्वामी ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की थी.
  • हाईकोर्ट की दखलंदाजी के बाद तत्कालीन सीओ समेत 10 पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज हुआ है.

प्रेमी जोड़ों पर देह व्यापार की कार्रवाई के मामले में होटल स्वामी सहित 13 लोगों को जेल भेजा गया था. इस मामले में होटल स्वामी ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की थी. हाईकोर्ट की दखलंदाजी के बाद तत्कालीन सीओ समेत 10 पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज हुआ है.

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126