फसल नष्ट कराने के मामले में पशु पालक के खिलाफ मुकदमा

उरई (जालौन): दबंगों पशु पालकों द्वारा खेत में पशुओं को छोड़ने से पशुओं ने फसल को नष्ट कर दिया। मना करने पर झगड़े पर आमादा हो गए। पीड़ित ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिकरीराजा निवासी अजीत सिंह ने पुलिस को बताया कि उसने अपने खेत में धान की फसल बोई है। वह अपने खेत पर रखवाली के पहुंचा तो देखा कि उनके गांव के ही दबंग पशुपालक संजीव व पंकज ने अपने 8-10 पालतू पशुओं को खेत में घुसा दिया था और पशु खेत में फसल को चरकर व रौंदकर नष्ट कर रहे थे। यह देखकर उसने पशुपालकों को खेत से बाहर निकालने के लिए कहा तो वह गाली, गलौज करते हुए झगड़े पर आमादा हो गए। उसने शांति बनाने के उद्देश्य से पशुओं को ले जाकर गोशाला में बंद कर दिया। इसके बाद उक्त दोनों भी वहां पहुंच गए और जबरन पशुओं को गोशाला से निकाल लाए और पुनः खेत में चरने के लिए छोड़ दिया। जब उसने इसकी शिकायत की तो गाली, गलौज करते हुए मारपीट पर आमादा हो गए। इतना ही नहीं शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित पशुपालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126