बंदरों के डर से चार्टेड अकाउंटेंट ने पांच मंजिला इमारत से लगाई छलांग

वाराणसी: प्रदेश में वाराणसी के बड़ा गणेश इलाके में गुरुवार देर शाम बंदरों के हमले से बचने के लिए छत से छलांग लगाने से मौत हो गई। बताया जा रहा हैं कि युवा सीए कंचन कुशवाहा छत पर किसी काम से गए थे, तभी बंदरों के झुंड ने उनको घेर लिया। बताया जा रहा है कि बचने के लिए छत से सीढ़ी की ओर भागे लेकिन दर्जनों बंदरों ने रास्ता रोक लिया। जान बचाने के लिए वो बगल के छत पर कूदने की कोशिश में गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गये। परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हालांकि पुलिस आत्महत्या के एंगल से भी जांच में जुटी हुई है।
कोतवाली इंस्पेक्टर प्रमोद पांडेय ने बताया कंचन की मौत संदिग्ध लग रही है। पांच मंजिला मकान इनका खुद का है जो पुश्तैनी है। इनके तीन लड़कियां और एक लड़का है। इनके पिता जवाहर शास्त्री मशहूर अधिवक्ता और लेखक रहे हैं। इनका एक मकान महमूर गंज में भी हैं। प्रेक्टिस से साल का 20 लाख से ज्यादा का इनकम था। पिछले कुछ दिनों से ये डिप्रेशन में थे। संभवतः लगता है कि इन्होंने आत्महत्या किया हो,जिसकी जांच की जा रही है।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126