बच्चों के झगड़े को लेकर विवाद, 2 की मौत, 12 लोगों पर हत्या का मुकदमा

झांसी: में सोमवार को बच्चों के विवाद में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया है। इस बीच पक्ष के युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं, दो की हालत गंभीर है। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने 12 लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। गांव में किसी प्रकार का तनाव न हो। इसके लिए पुलिस बल तैनात कर दिया है। पूरा मामला निपान गांव का है।
निपान गांव निवासी कुट्टू यादव खेतीबाड़ी(65) करता था। उसके बेटे विजेंद्र यादव ने बताया कि करीब एक माह पहले कुट्टू के नाती विनय (12) और पड़ोसी दर्शन के बेटे राजपाल (22) के बीच झगड़ा हो गया था। तब से दोनों परिवारों में रंजिश चली आ रही है। भाईदूज के दिन शनिवार शाम करीब 6 बजे पिता खेत से घर आ रहे थे। तब दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई। बेटे का आरोप है कि रास्ते में दर्शन पक्ष के लोगों ने कुट्टू पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। बचाने गए चचेरे भाई धर्म सिंह व बेटा बिजेंद्र से भी मारपीट की। वहीं हमले में दूसरे पक्ष के खेमचंद भी गंभीर घायल हो गया।
इलाज के दौरान अस्पताल में तोड़ा दम, थाने में प्रदर्शन
परिजन घायल कुट्टू यादव और धर्म सिंह को गुरसराय अस्पताल में ले गए। धर्म सिंह को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि कुट्टू यादव हालत गंभीर होने पर उनको झांसी रेफर कर दिया। वहीं, खेमचंद को भी रेफर किया गया था। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान रविवार देर रात कुट्टू यादव की मौत हो गई।
पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर गरौठा थाना में पहुंच गए और आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। सीओ ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली। कुट्‌टू के बेटे बिजेंद्र की शिकायत पर दर्शन, प्रताप, भारत, खेमचंद, सुंदर, राजपाल, रंजीत, रतन, राजाभैया, राजबहादुर, राजवीर व दो अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। वहीं, दूसरी ओर इलाज के दौरान खेमचंद की भी मौत हो गई। खेमचंद के शव का मंगलवार को पोस्टमार्टम होगा।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126