बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कालपी घाट पर कराया मुंडन

उरई (जालौन)। कालपी कस्बे में बजरंग दल जिला संयोजक मोनू पंडित के निर्देशानुर शुक्रवार को कालपी के किला घाट पर 31 लोगो ने राम जन्मभूमि शिलायन्यास पर बजरंग दल ने प्रण लिया था कि जब राम मंदिर का शिलायन्यास होगा तब सभी कार्यकर्ता सिर के बाल त्याग देंगे| राम मन्दिर का शिलायन्यास होने पर पूरे जनपद के नगर संयोजक व जिला के पदाधिकारी उपस्थित हुए मोनू पंडि जिला संयोजक बजरंग दल, जिला सह संयोजक दीपक शर्मा कालपी, जिला सुरक्षा प्रमुख गौरव सोनी, जिला मिलन केंद्र प्रमुख अभिषेक गांगुली, जिला मीडिया प्रभारी अभिषेक प्रजापति, नगर संयोजक कोंच आकाश उदैनिया, नगर संयोजक कालपी हर्ष विश्नोई, महेवा प्रखंड संयोजक शिक्षक विमल भद्रेखी, उरई नगर सह संयोजक प्रशुन ठाकुर, नगर सह संयोजक दीपंकर, नेता शेलेन्द्र सिंह भद्रेखी, पवन कुमार, प्रखर गुप्ता ,सौरभ कुशवाहा, नगर विधार्थी प्रमुख प्रिंश बर्मा ,छोटू आदि लोगो ने मुंडन कराया।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126