बदमाशों ने मां-बेटी पर चलाई गोली, महिला की मौत

गोरखपुर: जिले में शाहपुर थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने मां-बेटी पर गोलियां चला दीं. इस जानलेवा हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गईं. स्थानीय लोगों से मिली सूचना पर पहुंची शाहपुर पुलिस दोनों को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंची, जहां डॉक्टरों ने मां को मृत घोषित कर दिया. एसएसपी ने इस घटना की जांच के लिए चार टीमें बनाई हैं. पुलिस के आलाधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.
बशारतपुर की रहने वाली निर्मला (60 वर्ष) अपनी बेटी डेलफीन के साथ स्कूटी से मायके से ससुराल जा रही थीं. घर से कुछ दूरी पर राजीवनगर में आशियाना मोड़ पर बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें घेरकर फायरिंग शुरू कर दी. गोली लगने के बाद मां-बेटी घायल होकर सड़क पर गिर गईं. वहीं शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गए.
स्थानीय लोगों के सूचना देने पर पहुंची शाहपुर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस परिजनों की मदद से मां- बेटी को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंची, जहां डॉक्टरों ने निर्मला को मृत घोषित कर दिया. वहीं डेलफीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना की सूचना के बाद पुलिस के आलाधिकारी और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची. पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है, जल्द ही कार्रवाई की जाएगी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महिला के पति विक्की मेजर से पिछले 10 सालों से अलग रह रही है.
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126