गोली लगने के बाद इलाज को ले जाया जा रहा था. इसी दौरान दम तोड़ दिया.पुलिस ने हत्या का कारण पुरानी रंजिश बताया. घटना के कुछ देर बाद ही फरीदपुर पुलिस ने गांव के पास से विक्रांत और चरन सिंह को पकड़ लिया है. मृतक हिस्ट्रीशीटर के पुत्र की तहरीर पर गोली मारने वाले चार बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. हिस्ट्रीशीटर पर थाना फरीदपुर में हत्या, लूट, चोरी और तस्करी से जुड़े 17 मुकदमें दर्ज हैं.
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126