बयान दर्ज कराने लखनऊ आ रहे प्रेमी-प्रेमिका की पुलिस कस्टडी में मौत
theyoungadmin September 21, 2020
लखनऊ: प्रदेश की राजधानी में रविवार रात एक प्रेमी-प्रेमिका की मौत हो गई. दोनों को बरेली से बरामद कर लखनऊ लाया जा रहा था, जहां उनका बयान दर्ज होना था, लेकिन रास्ते में उनकी तबीयत खराब हो गई. इसके बाद उन्हें ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
विकास और पारुल अपने एक रिश्तेदार के घर पर बरेली में थे. पुलिस बरेली से विकास सोनी व पारुल को मुकदमे में बयान दर्ज कराने के लिए लखनऊ लेकर रवाना हुई. सूत्रों के मुताबिक लड़की का भाई और उसका जीजा भी पुलिस के साथ में थे. बरेली से लखनऊ आते समय रास्ते में पारुल और विकास की तबीयत अचानक खराब हो गई. तबीयत खराब होता देख पुलिस ने दोनों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस कस्टडी में प्रेमी-प्रेमिका की मौत होने की खबर फैलते ही हड़कंप मच गया.
इस मामले में पुलिस का कहना है कि लड़की की मां ने कृष्णानगर थाने में एक युवक विकास पर लड़की को जबरन साथ ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया था. लड़की और लड़का बरेली में रह रहे थे. दोनों की लोकेशन मिलने पर पुलिस की एक टीम दोनों को बयान दर्ज कराने के लिए लखनऊ लेकर आ रही थी, अचानक रास्ते में दोनों की तबीयत खराब हो गई, जिसे मेडिकल सुविधा देने के लिए ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां पर दोनों की मौत हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का पता चल सकेगा.
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126