बसपा के दो दर्जन नेता हाथी छोड़ साइकिल पर हुए सवार

झटक रहा गजराज, मजबूत हो रही साईकल

उरई (जालौन): रामपुरा ब्लाक के ग्राम कदमपुरा मे बहुजन समाजवादी पार्टी के दो दर्जन कार्यकर्ताओं ने जिला सचिव प्रबल प्रताप की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया समाजवादी पार्टी के जिला सचिव प्रवल प्रताप ने बताया कि बसपा के कार्यकर्ताओं के सपा का दामन थाम कर पार्टी को मजबूती प्रदान की बहुजन समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता उमेश सिंह , गजेन्द्र भाई , पंकज सिंह , सत्यवीर सिंह , रिंकू गौतम , उम्मेद सिंह , देवेन्द्र सिंह , बब्लू , बब्लू , दिलीप सिंह , बन्टी नागर , इकबाल गौतम , प्रशूल कुमार , विमलेश (गोविन्द सिंह ) , अमित कुमार , धीरज रावण अन्य कार्यकर्ताओं ने सपा का दामन लिया जिससे बसपा के कार्यकर्ताओं के समाजवादी पार्टी का दामन थामने से बसपा को एक बड़ा झटका लगा है तो वहीं सपा में खुशी की लहर दौड़ गयी इस मौके पर सत्यपाल  कुशवाहा सहित सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126