बसपा ने विभिन्न समस्याओं को लेकर राज्यपाल को सम्बोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन प्रशासन को सौपा

उरई(जालौन): बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं ने आज बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर विभिन्न समस्याओं को लेकर पांच सूत्रीय ज्ञापन राज्यपाल को सम्बोधित जिला प्रशासन को भेंट कर समस्याओं को हल करने की मांग उठाई।
आज बुधवार को बहुजन समाज पार्टी के मण्डल कोडीनेटर राजेश जाटव, बसपा जिलाध्यक्ष संजय गौतम, सी. वी. दोहरे सेक्टर प्रभारी झांसी के नेतृत्व में बहुजन समाज पार्टी के कोषाध्यक्ष रफीउद्दीन पन्नू, रामदुलारे कुशवाहा, महेशचंद्र कुशवाहा, प्रमोद राजावत, अतर सिंह पाल, बृजेश प्रजापति, अल्ताफ आलम, सौरव चौधरी, डा. सतीश कुमार श्रीवास, राकेश कुमार अहिरवार सहित दर्जनों की संख्या में बसपा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर राज्यपाल को सम्बोधित पांच सूत्रीय मांगपत्र जिला प्रशासन को भेंट करते हुए राज्यपाल से मांग की है कि उत्तर प्रदेश में छात्रों, किसानों, बेरोजगारी, ब्यापारियों एवं महिलाओं के साथ हो रहे अमानवीय कृत्यों पर रोक लगाई जाये, कोरोना काल के समय छात्रों की फीस माफ की जाये तथा लाक डाउन के समय जो मजदूर अपने घर वापस आ गये उनको जनपद में या गांव में रोजगार उपलब्ध करवाया जाये जिससे वह भूखों न मर सके तथा अपने परिवार का भरण पोषण कर सके। इसके साथ ही अन्ना जानवरों से जनपद का किसान बहुत परेशान है यह अन्ना जानवर खेतों में घुसकर किसानों की फसल को नष्ट कर रहे इससे निजात दिलवाई जाये। बसपा नेताओं ने ज्ञापन के माध्यम से राज्यपाल से समस्या को हल करने की मांग उठाई है।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126