उरई: जनपद में कोंच के आराजी लेन निवासी कल्लू ने एफआईआर दर्ज कराते हुए बताया कि उसके चाचा इसहाक को गाय ब्याने में मदद करने के बहाने से विनोद डेने, मूंगा उर्फ गंगा व एक अज्ञात व्यक्ति लिवा गए थे। उसके बाद उन्होंने उनकी हत्या करके लाश को पास के खेत मे फेक दिया।
कोरोना के कारण रेड जोन में आगया कोंच नगर। पुलिस द्वारा पूरी तरह से सील होने के बावजूद उपरोक्त्त दुस्साहसी हत्यारों ने इसहाक की क्रूरतम हत्या करके कोंच पुलिस के समक्ष जो चुनौती पेश की है। उसे स्वीकार करते हुए कोंच के सीओ आर.पी सिंह ने सुराग रसी और दबिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए अपने पुराने अनुभव का प्रभाव दिखाया। तथा नामदर्ज में से एक डेने को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की जा रही है। सीओ के नेतृत्व में कोतवाल इमरान खान पुलिस बल के साथ अतिशीघ्र आरोपियों को दबोचने में जुटे हैं। सीओ ने यंग भारत से कहा कि पुलिस अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार के कड़े निर्देश के पालन में वे अतिशीघ्र इसहाक हत्या कांड का खुलासा कर देंगे।