बाप ही बना नवजात कन्या का बैरी

तीसरी बेटी होने पर बाप ने 2.5 माह की मासूम को 40 हजार में बेचा, DCW ने सकुशल बचाया
दिल्ली महिला आयोग (DCW) ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर एक कलियुगी पिता द्वारा अपनी ही ढाई महीने की बच्ची को एक बार फिर बेचे जाने से बचा लिया।
DCW चीफ स्वाति मालीवाल ने बताया कि दिल्ली महिला आयोग ने शिकायत मिलते ही रातों रात पुलिस के साथ मिलकर विभिन्न जगहों पर छापे मारकर मासूम बच्ची को सुरक्षित बरामद कर लिया। तीसरी बेटी होने के कारण उसके बाप ने उसे 40,000 रुपयों में बेच दिया था। ये बच्ची इससे पहले भी 4 बार बिक चुकी है।
मालीवाल ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है, इनमें से 4 मानव तस्करी गिरोह से जुड़े हुए हैं। उन्होंने दिल्ली पुलिस से अपील है कि वो इस मामले की तह तक जाए और बच्चों की खरीद-फरोख्त से जुड़े इस गैंग के लोगों का पता लगाकर उन्हें भी जल्द से जल्द गिरफ्तार करे।
उन्होंने कहा कि महिलाओं की बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली महिला आयोग दिन-रात मुस्तैदी से काम कर रहा है। महिला आयोग अब बच्ची के पुनर्वास पर काम करेगा।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126