बाराबंकी में हत्या कर सड़क किनारे झाड़ियों में फेंका शव

बाराबंकी: जिले के देवा थाना क्षेत्र में किसान पथ रिंग रोड के निकट सड़क के किनारे झाड़ियों में शव मिलने की सूचना से हड़कम्प मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अधेड़ के सिर व शरीर पर चोट के निशान स्पष्ट थे। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि उसकी हत्या कर शव को फेंक दिया गया। वहीं पुलिस मामले को दुर्घटना बता रही है। अधेड़ की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

ग्रामीणों ने शव देखा तो मचा हड़कम्प : देवा थाने में किसान पथ के रिंग रोड पर बबुरिहा गांव के लोग सुबह खेत की ओर से निकल रहे थे। इस दौरान उनकी नजर सड़क के किनारे झाड़ियों में पड़े एक शव पर पड़ी। इसकी सूचना फैलते ही हड़कम्प मच गया। आनन-फानन सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जुट गए। ग्रामीणों की सूचना पर देवा थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची।

अधेड़ के सिर व शरीर पर चोट के थे निशान : मौके पर झाड़ियों के बीच अधेड़ का शव पड़ा था। पुलिस ने शव बाहर निकाला तो उसके ऊपर हिस्से में एक भी कपड़ा नहीं था। नीचे सिर्फ लोवर पहने हुआ था। शव भी कुछ घंटे पुराना ही लग रहा था। करीब चालीस वर्षीय अधेड़ के सिर व शरीर पर चोट के स्पष्ट निशान दिखाई दे रहे थे। जिसे लेकर ग्रामीणों में चर्चा थी कि हत्या कर अधेड़ का शव झाड़ियों में फेंक दिया गया है। पुलिस ने अधेड़ के शिनाख्त के लिए असापास के गांव के प्रधान व अन्य लोगों को बुलाया मगर उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी।

देवा थानाध्यक्ष प्रकाश चंद शर्मा ने कहा कि अधेड़ पहनावे से मजदूर लग रहा है। लगता है कि कोई वाहन से टकराकर मजदूर की दुर्घटना में मौत हो गई है। श्री शर्मा ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। शिनाख्त न होने के कारण 72 घंटे बाद पोस्टमार्टम में मौत का कारण पता चलने के बाद ही आगे कोई कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि शव के शिनाख्त के लिए आसापास के थानों में मृतक की फोटो भेजी जा रही है।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126